IPL 2017: 5 खिलाड़ी जिन पर इस नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की नजर होगी

2. कगिसो रबाडा
kagiso-rabada-of-south-africa-during-the-1st-gettyimages-1487209051-800

साउथ अफ्रीका के इस होनहार युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक एक भी आईपीएल नहीं खेला है। इस बार की नीलामी में उन्होंने अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रखा है। रबाडा गेंदबाजी की शुरुआत काफी अच्छी करते हैं, वहीं उससे भी ज्यादा अच्छी गेंदबाजी वो डेथ ओवरों में करते हैं। फटाफट क्रिकेट में डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी काफी मायने रखती है। इसी खूबी के कारण वो आज दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। रबादा के पास पेस, यॉर्कर और बाउंस से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने की क्षमता है। रबादा भारत में काफी मैच खेल चुके हैं ऐसे में उन्हें भारतीय पिचों के बारे में अच्छे से पता है। दिल्ली की टीम नाथन-कुल्टर-नाइल को रिलीज कर रही है ऐसे में टीम के पास केवल जहीर खान और मोहम्मद शमी के रुप में ही अच्छे तेज गेंदबाज बचेंगे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम एक अच्छे तेज गेंदबाज को और अपनी टीम में जोड़ना चाहेगी जिसमें रबाडा बिल्कुल फिट बैठते हैं। रबाडा से बेहतर शायद ही कोई अच्छा तेज गेंदबाज दिल्ली को मिले।