भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन इस फॉर्मेट के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। बीच के ओवरों में जहां वो किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं वहीं निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। दिल्ली के पास जहां तेज गेंदबाजों की कमी है तो वहीं अच्छे ऑलराउंडरों की भी कमी है। धवन अकेले दिल्ली डेयरडेविल्स की दोनों कमी को पूरा कर सकते हैं। उनके अंदर ये क्षमता है। पिछला सीजन उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेला था। हालांकि वो उस सीजन को भुलाना चाहेंगे क्योंकि पिछले सीजन में उन्हें काफी कम मैच खेलने को मिले। लेकिन दिल्ली की टीम के साथ ऐसा नहीं है। जिस तरह से दिल्ली की टीम का स्ट्रक्चर है उसमें उनके लिए काफी जगह है। वहीं दूसरी तरफ क्रिस मोरिस के बीच आईपीएल से जाने से दिल्ली को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरुरत पड़ेगी। ऋषि धवन मोरिस का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। धवन ने अब तक 72 टी-20 मैचों में 7.40 की इकॉनामी से 54 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही 2 अर्धशतकों की मदद से वो 922 रन भी बना चुके हैं। शमी और जहीर के खेलने पर संशय है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी शायद चोटिल हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत पड़ेगी जो तेज गेंदबाजी कर सके और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सके। ऋषि धवन ये दोनों काम बखूबी कर सकते हैं। लेखक-रोहित संकर अनुवादक-सावन गुप्ता