आरसीबी ने परवेज रसूल को रिलीज कर दिया है इसलिए टीम के पास ऐसे ऑलराउंडर की कमी है जो बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सके। स्पिन डिपार्टमेंट में टीम काफी हद तक युजवेंद्र चहल पर ही निर्भर है। इसलिए टीम कुछ और स्पिनरों को टीम में शामिल करना चाहेगी। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी आरसीबी की इस जरुरत को पूरा कर सकते हैं। नबी अनुभवी खिलाड़ी हैं, वो अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। नबी ने 52 टी-20 मैचों में 704 रन बनाए हैं और 23.30 की औसत से 56 विकेट भी चटकाए हैं। टी-20 के हिसाब से अगर देखें तो उनकी 6.96 की इकॉनामी काफी बेहतर है। आरसीबी को ऐसे गेंदबाजों की जरुरत है जो कि कम रन खर्चे, ऐसे में नबी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि प्लेइंग इलेवन में उनको खिलाना आरसीबी के लिए चुनौती भरा काम होगा, क्योंकि टीम के पास 4 अच्छे विदेशी खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं।