स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर पवन नेगी भी एक अच्छा विकल्प हैं। नेगी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल चुके हैं। पिछले साल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ की भारी भरकम रकम के साथ उनको खरीदा था। इससे पता चलता है कि फटाफट क्रिकेट में उनकी क्या अहमियत है। हालांकि पिछले सीजन में वो फ्लॉप रहे थे। इसलिए शायद इस सीजन दिल्ली ने उन्हे रिलीज कर दिया। हालांकि चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नेगी ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वो उपयोगी साबित हुए हैं। नेगी धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं ऐसे में कोहली की नजर उन पर जरुर होगी। आरसीबी अपने 4 दमदार विदेशी खिलाड़ियों से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। इसलिए स्पिन ऑलराउंड के तौर पर पवन नेगी टीम में फिट बैठते हैं। वो स्टुअर्ट बिन्नी या फिर किसी दूसरे सीमर्स की जगह ले सकते हैं। चहल के साथ नेगी की जोड़ी अच्छी बन सकती है। इससे टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी।