भारत दौरे पर भले ही इंग्लैंड की टीम एक भी सीरीज ना जीत पाई हो, लेकिन हर सीरीज में बेन स्टोक्स का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में स्टोक्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कई बार सीरीज में उन्होंने इंग्लिश टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। पूरे दौर पर उनके और भारतीय कप्तान कोहली के बीच एक गजब का संघर्ष देखने को मिला। शायद यही वजह है कि कोहली ने खुद ये बात कही है कि स्टोक्स आरसीबी के लिए अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में आरसीबी की टीम इस वक्त पूरी तरह शेन वॉटसन पर निर्भर है। लेकिन वॉटसन की उम्र ज्यादा होने और हाल के दिनों में टी-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से स्टोक्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं। स्टोक्स अंतिम 11 में वॉटसन की जगह पर खेल सकते हैं। हालांकि वो वॉटसन की तरह आक्रामक पारी भले ही ना खेल पाएं लेकिन टीम के लिए एक उपयोगी बल्लेबाज जरुर साबित हो सकते हैं। कप्तान कोहली की तरह स्टोक्स भी काफी आक्रामक एट्टीट्यूड रखते हैं ऐसे में कोहली उनको जरुर अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। लेखक-रोहित संकर अनुवादक-सावन गुप्ता