IPL 2017: 5 खिलाड़ी जिन्होंने विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए शतक बनाये हैं

आईपीएल का दसवां सीजन चल रहा है, इसमें हर साल युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। साल 2008 से लेकर जारी सीजन तक इस छोटे प्रारूप में बहुत सारे युवा टैलेंट ने अपना परचम लहराया है। इसके अलावा आईपीएल में नामी बल्लेबाजों ने भी धमाकेदार खेल दिखाकर अपने फैन्स के दिलों पर राज किया है। इसके अलावा दुनिया भर की लीग में आईपीएल सबसे ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने वाली लीग है। जिसमें बड़े स्कोर के मुकाबले होते हैं। साथ ही मुकाबले रोमांचक भी होते हैं। बल्लेबाज़ मैदान पर चौकों छक्कों के लिए ताली बटोरते हैं, तो वहीं गेंदबाज़ विकेट लेकर मैच का रुख बदल देते हैं। इसके अलावा इस छोटे प्रारूप में कई ऐसे बल्लेबाज़ भी हुए हैं, जिन्होंने शतक भी ठोंके हैं, वह भी एक बार नहीं बल्कि कई बार उनके बल्ले की चली है और उन्होंने शतक बनाये हैं। आज इस आलेख के माद्यम से हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बतायेंगे जिन्होंने कई फ्रैंचाइज़ी टीमों की तरफ से खेला है और उनके लिए लीग में शतक भी बनाया है: एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जेज और किंग्स इलेवन पंजाब) गिलक्रिस्ट ने आधुनिक क्रिकेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका को काफी अहम बना दिया। उन्होंने वनडे की सफलता को टी-20 क्रिकेट में भी दोहराने का काम किया। गिली ने आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई के खिलाफ शतक बनाया था। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रन बनाये थे। जवाब में गिली ने 42 गेंदों में 109 रन की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को विजेता बनाया था। उसके बाद गिली ने साल 2011 में एक बार अपने फैन्स को अपने खेल का मुरीद बनाया, उस सीजन में वह पंजाब का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 55 गेंदों में 106 रन बनाये थे। जिससे पंजाब ने 232 रन बनाये थे। ये मैच उनकी टीम ने 111 रनों से जीत लिया था।

टीम विपक्ष दिनांक रन गेंद SR स्थान परिणाम
डेक्कन चार्जेज मुंबई इंडियंस 27 अप्रैल 2008 109* 47 231.91 डीवाई पाटिल, मुंबई डेक्कन चार्जेज 10 विकेट से जीता
किंग्स XI पंजाब आरसीबी 17 मई 2011 106 55 192.72 धर्मशाला स्टेडियम किंग्स XI पंजाब 111 रन से जीता
वीरेंदर सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स XI पंजाब)

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग जो मैदान पर जबतक रहते थे, गेंदबाजों की एक नहीं चलती थी। सहवाग आक्रामक बल्लेबाज़ थे, लेकिन वह बड़ी पारियां भी खेल जाते थे। उनके नाम टेस्ट में दो तिहरा शतक और एक वनडे में दोहरा शतक भी दर्ज है। साल 2011 के आईपीएल सीजन में सहवाग ने डेक्कन चार्जेज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। जिसकी मदद से दिल्ली ने ये मुकाबला एक ओवर रहते ही अपने नाम कर लिया था। साल 2014 के सीजन में सहवाग रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शतक ठोंककर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था।

टीम विपक्ष दिनांक रन गेंद SR स्थान परिणाम
दिल्ली डेयरडेविल्स डेक्कन चार्जेज 5 मई 2011 119 56 212.50 राजीव गाँधी स्टेडियम, उप्पल दिल्ली 4 विकेट से जीता
किंग्स XI पंजाब चेन्नई सुपर किंग्स 30 मई 2014 122 58 210.34 वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई किंग्स XI 24 रन से जीता

एबी डिविलियर्स (दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी)

दक्षिण अफ़्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज़ के ढेरों फैन हैं। लेकिन आरसीबी से पहले भी वह आईपीएल में हैरतअंगेज पारियां खेल चुके हैं। आईपीएल में उनकी एंट्री दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी। साल 2009 के सीजन में 15 मैचों में एबी ने 50 के औसत से 465 रन बनाये थे। डरबन में चेन्नई के खिलाफ गंभीर और सहवाग के जल्दी आउट होने के बाद एबी ने मोर्चा सँभालते हुए 54 गेंदों में 105 रन ठोंक दिए थे। उसके बाद आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने साल 2015 के आईपीएल में डिविलियर्स ने 59 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 133 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी ये मुकाबला भी जीत गया था।

टीम विपक्ष दिनांक रन गेंद SR स्थान परिणाम
दिल्ली डेयरडेविल्स चेन्नई सुपर किंग्स 23 अप्रैल 2009 105 54 194.44 किंग्समीड डरबन दिल्ली डेयरडेविल्स 9 विकेट से जीता
आरसीबी मुंबई इंडियंस 10 मई 2015 133* 59 225.42 वानखेड़े स्टेडियम मुंबई आरसीबी 39 रन से जीता
ब्रेंडम मैकुलम (केकेआर और सीएसके)

आईपीएल का इतिहास जब भी लिखा जायेगा उसमें पहले मैच को हमेशा याद किया जायेगा, इस मुकाबले को ब्रेंडम मैकुलम ने यादगार बना दिया था। उन्होंने इस मैच में 73 गेंद पर 158 रन बनाकर आईपीएल का शुभारम्भ किया था। हालाँकि मैकुलम खराब फॉर्म की वजह से लम्बे समय तक केकेआर की टीम में नहीं खेल पाए थे। साल 2011 में वह चेन्नई की टीम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 56 गेंदों में 100 रन बनाये थे।

टीम विपक्ष दिनांक रन गेंद SR स्थान परिणाम
केकेआर आरसीबी 18 अप्रैल 2008 158* 73 216.43 एम चिन्नास्वामी,बंगलौर केकेआर 140 रन से जीता
सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद 11 अप्रैल 2015 100* 56 178.57 एमए चिदंबरम, चेन्नई सीएसके 45 रन से जीता
डेविड वार्नर (दिल्ली डेयरडेविल्स और एसआरएच)

वार्नर बतौर कप्तान आईपीएल में अपनी टीम के साथ-साथ अन्य टीमों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं। साल 2009 वार्नर पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे। जहाँ उन्होंने 2012 के सीजन में डेक्कन चार्जेज के खिलाफ 69 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। उसके बाद वार्नर एसआरएच की टीम में शामिल हो गये, जहाँ उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को ट्राफी जिताने में अहम योगदान दिया। साल 2016 के सीजन में उन्होंने रन तो खूब बनाये लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं निकला था। लेकिन वार्नर इस साल केकेआर के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रन बनाकर इस मिथक को तोड़ दिया और अपनी टीम की स्थिति को इस सीजन में और बेहतर कर दिया।

टीम विपक्ष दिनांक रन गेंद SR स्थान परिणाम
दिल्ली डेयरडेविल्स केकेआर 29 मार्च 2010 107 69 155.07 फिरोजशाह कोटला, दिल्ली डीडी 40 रन से जीता
एसआरएच

केकेआर 30 अप्रैल 2017 126 59 213.55 राजीव गाँधी स्टेडियम,उप्पल एसआरएच 45 रन से जीता
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications