भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में शतक लगाने के मामले कोहली दूसरे नंबर पर हैं उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं। आईपीएल में कोहली 4 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में इस लिस्ट में उनका नाम होना स्वभाविक है। आईपीएल में विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने सभी आईपीएल मैच सिर्फ एक टीम की तरफ से खेला है। अब तक कोहली आईपीएल में 139 मैच खेल चुके हैं और ये सभी मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले हैं। हालांकि कोहली आरसीबी को खिताब तो नहीं दिला सके हैं लेकिन जो भी उनसे बन पड़ा है उन्होंने टीम के लिए किया है। विराट कोहली ने पिछले आईपीएल सीजन में 4 शतक जड़े और अब तक वो 38.05 की औसत से 4110 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी ज्यादा रहा। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक भी लगाए। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि वो कितने सफल रहे हैं।