इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय टीम को पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने के बाद धोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने करियर में उन्होंने भारतीय टीम को तो बुलंदियों पर पहुंचाया ही साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भी 2 बार चैंपियन बनाया। यही वजह है कि वो अब तक 143 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में कम से कम 2000 रन बनाए हैं उनमें से केवल क्रिस गेल और शॉन मार्श का औसत ही उनसे बेहतर है। धोनी का आईपीएल औसत 39.39 है। आईपीएल में उनका औसत तो अच्छा है ही साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 का है। धोनी आईपीएल के उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 3 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वो इस सीजन में बिना कप्तानी के खेलेंगे। धोनी की जगह इस बार स्टीव स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का कप्तान बनाया गया है।