सुरेश रैना के बिना आईपीएल अधूरा है। वो पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं। अब तक के सभी आईपीएल सीजन में सुरैश रैना ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2016 के सीजन में अपनी बेटी के जन्म की वजह से वो पहला मैच नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में विराट कोहली गजब की फॉर्म थे। 4 शतक जड़ते हुए कोहली ने पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से रन बनाने के मामले में वो रैना से आगे निकल गए। अब आईपीएल में रन बनाने के मामले में रैना दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि कोहली के बाद आईपीएल में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वो दूसरे खिलाड़ी हैं। रैना ने आईपीएल में ना केवल रन बनाए हैं बल्कि लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो आईपीएल में कितने सफल रहे हैं। रैना ने लगभग 35 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। रैना अब तक 147 मैच खेल चुके हैं और इस आईपीएल सीजन में वो 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रैना इस वक्त गुजरात लायंस के कप्तान हैं।