IPL 2017: क्रिस लिन की जगह इन बल्लेबाजों को आजमा सकती है केकेआर की टीम

ALEX HELLS

क्रिकेट में ये अक्सर होता है। जब आप अच्छी फॉर्म में चल रहे होते हैं, आपके बल्ले से रन निकल रहे होते हैं और गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही होती है तो चोट की वजह से टीम से बाहर हो जाना काफी बुरा लगता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के साथ भी ऐसा हुआ है। लगातार 2 मैचो में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में वो चोटिल हो गए। जॉस बटलर के शॉट को रोकने के चक्कर में लिन के दाए कंधे में चोट लग गई। ये चोट गहरी है और अब वो टूर्नामेंट के काफी सारे मैच नहीं खेल पाएंगें। लिन की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हे तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। इससे पहले 2 पारियों में लिन 125 की औसत से 125 रन बना चुके थे। लिन के चोटिल होने की वजह से केकेआर की टीम को तगड़ा झटका लगा है। लेकिन कोच जैक कैलिस को उम्मीद है कि वो जल्द ही लिन की भरपाई कर लेंगें। डोपिंग कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की वजह से आंद्रे रसेल पर एक साल का प्रतिबंध लगा है। उनकी जगह पर क्रिस लिन को मौका मिला था। ओपनिंग करते हुए लिन काफी खतरनाक भी लग रहे थे। लिन ने बिग बैश लीग में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन चोट पर किसी का बस नहीं चलता है। लिन अपनी चोट से काफी दुखी हैं। इसका पता उनके इस ट्वीट से चलता है।

लिन के चोटिल होने के बाद आइए जानते हैं कौन से वो 5 बल्लेबाज हो सकते हैं जो क्रिस लिन की जगह ले सकते हैं: 1.एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) आईपीएल 2017 की नीलामी में जब इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर एलेक्स हेल्स को किसी ने नहीं खरीदा तो सभी को बड़ी हैरानी हुई। हेल्स काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और पावरप्ले के ओवरो में काफी तेज गति से रन बनाते हैं। टी-20 में एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। 147 टी-20 मैचो में एलेक्स हेल्स ने 137.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शतक भी जड़ा था। हेल्स ने महज 64 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स को ऊपरी क्रम में एक पिंच हिटर की जरुरत है। यही वजह रही है कि क्रिस लिन के बाद के 2 मैचो में सुनील नरेन से बल्लेबाजी की शुरुआत करवाई गई है। ऐसे में एलेक्स हेल्स केकेआर के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। 2. एविन लुईस (वेस्टइंडीज) lewis वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज एविन लुईस उस वक्त सुर्खियों में आए जब पिछले साल भारत के खिलाफ उन्होंने फ्लोरिडा में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। 56 टी20 मैचों में लुईस ने अब तक 30.44 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.53 का रहा है। लुईस बल्लेबाजी में क्रिस गेल को अपना आदर्श मानते हैं और ये उनकी बल्लेबाजी से साफ झलकती है। लुईस कैरेबियन प्रीमियर लीग, चैंपियंस लींग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। अगर केकेआर की टीम क्रिस लिन की भरपाई अच्छे से करना चाहती है तो एविन लुईस उनके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। 3. राइली रूसो (दक्षिण अफ्रीका) rilee-rossouw-south-africa-rossouw-running_3243456-1492166753-800 दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के छोटे प्रारुप में वो अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए रोसो ने अब तक लगभग 30 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ रूसो ने अच्छे रन बनाए हैं। आईपीएल में भी काफी सारे इंटरनेशनल स्टार गेंदबाज खेल रहे हैं। ऐसे में रोसो केकेआर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 4. फरहान बेहरदीन (दक्षिण अफ्रीका) farhan इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें अफ्रीकी टीम का कप्तान बनाया गया था। फरहान बेहरदीन काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच उनकी बल्लेबाजी दब कर रह गई। 2012 में दक्षिण अफ्रीका का बेस्ट टी-20 प्लेयर चुने जाने के बाद वो सुर्खियों में आए। दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाजों के होने की वजह से बेहरदीन को कम ही मौके मिलते हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार रन बनाए हैं। 138 टी-20 मैचो में बहरादीन ने 131.09 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका औसत भी 33.15 का रहा है। घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। टाइटंस के लिए खेलते हुए बहरादीन ने लीग में काफी अच्छे रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर रहे। अगर केकेआर की टीम बेहरदीन को मौका देती है तो उनके पास बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी विकल्प रहेगा। बेहरदीन मीडियम पेस गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते हैं। ऐसे में वो दोनों तरीके से टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 5. तमीम इकबाल (बांग्लादेश) tamim आईसीसी ने अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को एंटी डोपिंग के मामले में दोषी पाया है। ऐसे में बांग्लादेश के तमीम इकबाल केकेआर के लिए काफी फायदेमंद प्लेयर साबित हो सकते हैं। तमीम इकबाल हमेशा से ही एक मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। कई मैच उन्होंने अपनी पारी से बांग्लादेश को जिताए हैं। उनके शॉट देखने लायक होते हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था। टॉप ऑर्डर में वो काफी तेजी से रन बनाते हैं और केकेआर को इस समय ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत है। लेखक-सारा वारिस अनुवादक-सावन गुप्ता