चोट की वजह से लिन आईपीएल में अब काफी सारे मैच नहीं खेल पाएंगें, ऐसे में केकेआर को उनका अच्छा विकल्प ढूंढना होगा
Advertisement
2. एविन लुईस (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज एविन लुईस उस वक्त सुर्खियों में आए जब पिछले साल भारत के खिलाफ उन्होंने फ्लोरिडा में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। 56 टी20 मैचों में लुईस ने अब तक 30.44 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.53 का रहा है। लुईस बल्लेबाजी में क्रिस गेल को अपना आदर्श मानते हैं और ये उनकी बल्लेबाजी से साफ झलकती है।
लुईस कैरेबियन प्रीमियर लीग, चैंपियंस लींग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। अगर केकेआर की टीम क्रिस लिन की भरपाई अच्छे से करना चाहती है तो एविन लुईस उनके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।