IPL 2017: केएल राहुल के 5 संभावित रिप्लेसमेंट

आज से आईपीएल शुरू होने वाला है, जिसका पहला मैच हैदराबाद में आरसीबी और एसआरएच के बीच होगा। आरसीबी ने कभी ख़िताब नहीं जीता है, जबकि एसआरएच गतविजेता है। इसलिए जहां आरसीबी पहले आईपीएल ख़िताब के लिए संघर्ष करेगी तो वहीं एसआरएच अपने ख़िताब की रक्षा के अभियान के लिए मैदान में होगी। लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की वजह से आरसीबी के सामने समस्या खड़ी हुई है। जहां कप्तान विराट इस मैच में नहीं खेलेंगे तो केएल राहुल भी चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गये हैं, ऐसे में उनकी जगह कौन खेलेगा ये रहस्य है। हम इस लेख में केएल राहुल की जगह ले सकने वाले 5 संभावित के बारे बता रहे हैं। विराट सिंह 19 वर्षीय युवा विराट सिंह ने घरेलू सीजन में शानदार खेल दिखाया है। ईस्टज़ोन और हाल ही में सम्पन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। फाइनल मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 48 गेंदों में 74 रन ठोंके थे। झारखण्ड की तरफ 16 वर्ष की उम्र में विराट ने अपना डेब्यू किया था। 28 घरेलू मैचों में विराट ने 26 के औसत से 646 रन बनाये हैं। जिसमें तीन अर्धशतक उनके नाम हैं। पिछले महीने में जिस तरह की फॉर्म थी उसे देखते हुए आरसीबी के केएल राहुल की जगह वह बिलकुल फिट बैठ सकते हैं। एन जगदीसन आरसीबी की तरफ से 2 अप्रैल को हुए ट्रायल में जगदीसन भी शामिल हुए थे। साल 2017 के देवधर ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलने वाले जगदीसन ने टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये थे। 95 स्ट्राइक रेट और 63 के औसत से उन्होंने 190 रन बनाये थे। जगदीसन कामचलाऊ विकेटकीपर भी हैं, जो केएल राहुल की जगह बिलकुल फिट बैठते हैं। उन्मुक्त चंद उन्मुक्त चंद साल 2012 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। जिसकी वजह से उनकी तुलना फौरी तौर पर विराट कोहली से होने लगी थी। लेकिन वह घरेलू स्तर पर खुद को साबित करने में असफल रहे हैं। साल 2008 में विराट ने टीम में जगह बना ली थी। आईपीएल में भी उनका करियर अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली और मुंबई इंडियंस की तरफ से वह खेले थे। साल 2011 में उन्होंने डेब्यू किया था। जहाँ 21 मैचों में उन्होंने मात्र 15 के औसत से 300 रन बनाये थे। जिसमें एक ही अर्धशतक था। बीते कई सालों से उनका प्रदर्शन घरेलु स्तर पर अच्छा रहा है, लेकिन उन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हरप्रीत सिंह 25 वर्षीय मध्य प्रदेश का ये बल्लेबाज़ 2008-09 में कूच बिहार ट्राफी में अपने जोरदार प्रदर्शन के दम पर सबकी नजरों में आया था। हरप्रीत तब अंडर 19 के वर्ल्डकप में जाने वाली टीम के इंडिया के उपकप्तान बनाये गये थे। जो ऑस्ट्रेलिया गयी थी। लेकिन घरेलू स्तर के बड़े फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उस लेवल नहीं रहा। जिससे उन्हें बड़े स्तर पर मौका मिल सके। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में हरप्रीत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के 4 मैचों में 52 के औसत से उन्होंने 211 रन बनाये हैं। अपने पूरे टी-20 करियर में हरप्रीत ने अबतक 32 के औसत से 1000 रन से ज्यादा बनाये हैं। इसलिए वह केएल राहुल की जगह लेने में सक्षम हैं। चेतेश्वर पुजारा ऐसा लोगों ने मान लिया है कि चेतेश्वर पुजारा टी-20 खेलने लायक नहीं हैं। लेकिन उनके बीते 12 महीनों के फॉर्म पर नजर दौड़ाएं तो वह भारत की तरफ एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये हैं। उन्होंने 2000 से ज्यादा रन इस सीजन में बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी सम्पन्न हुई सीरिज में पुजारा ने 7 पारियों में 58 के करीब औसत से 405 रन बनाये हैं। जिसमें एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। वास्तव में अगर पुजारा के टी-20 क्रिकेट के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो उनका प्रदर्शन इतना खराब नहीं रहा है। उन्होंने 25 से ज्यादा के औसत से 1096 रन बनाये हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications