Ad

Ad
आरसीबी की तरफ से 2 अप्रैल को हुए ट्रायल में जगदीसन भी शामिल हुए थे। साल 2017 के देवधर ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेलने वाले जगदीसन ने टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये थे। 95 स्ट्राइक रेट और 63 के औसत से उन्होंने 190 रन बनाये थे। जगदीसन कामचलाऊ विकेटकीपर भी हैं, जो केएल राहुल की जगह बिलकुल फिट बैठते हैं।
Edited by Staff Editor