Ad

Ad
25 वर्षीय मध्य प्रदेश का ये बल्लेबाज़ 2008-09 में कूच बिहार ट्राफी में अपने जोरदार प्रदर्शन के दम पर सबकी नजरों में आया था। हरप्रीत तब अंडर 19 के वर्ल्डकप में जाने वाली टीम के इंडिया के उपकप्तान बनाये गये थे। जो ऑस्ट्रेलिया गयी थी। लेकिन घरेलू स्तर के बड़े फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उस लेवल नहीं रहा। जिससे उन्हें बड़े स्तर पर मौका मिल सके। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में हरप्रीत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के 4 मैचों में 52 के औसत से उन्होंने 211 रन बनाये हैं। अपने पूरे टी-20 करियर में हरप्रीत ने अबतक 32 के औसत से 1000 रन से ज्यादा बनाये हैं। इसलिए वह केएल राहुल की जगह लेने में सक्षम हैं।
Edited by Staff Editor