मुंबई इंडियंस आईपीएल का ख़िताब दो बार जीत चुकी है। हालाँकि इस बार भी टीम पहले मैच में आरपीएस से हारने के बाद लगातार दो मैच जीतकर वापसी करने में सफल हुई है। लेकिन टीम का सबसे बड़ा सरदर्द अभी भी बरकरार है। जो है कप्तान रोहित शर्मा का न चलना। जिन्होंने अभी तक 3, 2 और 4 का स्कोर किया है।
मुंबई का ये बल्लेबाज़ अभी तक दो बार तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए आया है। लेकिन असफल साबित हुआ है, ऐसे में रोहित को अब पारी की शुरुआत करना चाहिए। इसकी 5 वजह भी हैं, जो ये हैं:
टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ होने के नाते
29 वर्षीय रोहित शर्मा के टैलेंट पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। इसलिए इस बल्लेबाज़ को खुद को ज्यादा मौका देते हुए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। ऐसे में वह फ्रैंचाइज़ी के लिए काफी रन बना सकते हैं। क्योंकि रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ खूब रन बनाये हैं।
2011 से अबतक रोहित ने 109 मैचों में मुंबई के लिए 2986 रन 34 के करीब औसत से बनाये हैं। जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना करना चाहिए।
Published 16 Apr 2017, 16:41 IST