IPL 2017: 5 वजहों से रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए

टिकने का ज्यादा समय मिलेगा

पहले तीनों मुकाबलों में पार्थिव पटेल और बटलर ने पारी की शुरुआत की है। जिनमें कोई न कोई बल्लेबाज़ पहले ही आउट हो गये हैं। ऐसे में रोहित मैदान पर दबाव में बल्लेबाज़ी के लिए गये हैं। ऐसे में उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी का दायित्व लेते हुए अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए। बीते कई साल से रोहित शर्मा ने मैदान पर समय बिताने के बाद कई बार शानदार बल्लेबाज़ी की है। उनकी निगाह एक बार जमीं तो वह फिर जल्दी आउट नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए।