IPL 2017: 5 कारण जो सनराइजर्स हैदराबाद को बेहतरीन टी-20 टीम बनाते हैं

पैसों की बारिश कराने वाली लीग आईपीएल में दुनिया के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। ऐसे में फ्रैंचाइज़ी और खिलाड़ियों के लिए ट्राफी जीतना बेहद ही अहम हो जाता है। क्योंकि फ्रैंचाइज़ी अपने खिलाड़ियों को मोटा रकम देती हैं। इसके बावजूद भी कई टीमें ख़िताब नहीं जीत पाती हैं। हालाँकि इसके पीछे टीमों का संतुलन अहम होता है। जो गत विजेता एसआरएच के पक्ष में यही बात है। उनके पास युवराज सिंह, डेविड वार्नर और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। साल 2013 के बाद से एसआरएच ने सीजन दर सीजन अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया। जिसके चलते टीम पिछले साल आईपीएल की चैंपियन भी बनी। इस साल भी एसआरएच का प्रदर्शन अच्छा है और टीम दूसरे ख़िताब की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके 5 कारण ये रहे: आक्रामक कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर की मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर एसआरएच के कप्तान हैं और वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं। उनकी कप्तानी एसआरएच भी लगातार सफल रही है। वार्नर का प्रदर्शन तो अच्छा रहता ही है, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहता है। जो काफी प्रभावी है। गेंदबाज़ी परिवर्तन और फील्ड सेटिंग वार्नर की कमाल की रही है। शीर्ष क्रम का निरंतर अच्छा खेलना ये सच बात है कि एसआरएच की बल्लेबाज़ी में उतनी गहराई नहीं है, लेकिन उनके शीर्षक्रम के चार बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जो मध्यक्रम की कमजोरी को उजागर नहीं होने देता है। धवन अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह कप्तान वार्नर का अच्छा साथ निभाते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेज हेनरिक्स नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं और टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। हालाँकि उनका प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था। वह एसआरएच के लिए भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम को बड़े स्कोर बनाने में अहम किरदार निभा रहे हैं। विश्वस्तरीय गेंदबाज़ आईपीएल जैसे एक बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी का होना भी जरुरी है। क्योंकि छोटे प्रारूप में ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि टीमें बड़ा स्कोर बनाकर भी मैच हार जाती हैं। लेकिन एसआरएच की मजबूती उनकी गेंदबाज़ी है, जब उनके बल्लेबाज़ असफल होते हैं, तो गेंदबाज़ टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। उनके पास भुवनेश्वर, आशीष नेहरा और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज़ हैं। जो नई गेंद और डेथ ओवर में यॉर्कर से बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं। इसके अलावा उनके पास इस बार अफगानी राशिद खान भी हैं, तकरीबन हर मैच में विकेट लेते हैं। इस युवा गेंदबाज़ ने अपने प्रदर्शन से सनराइजर्स की गेंदबाज़ी को मजबूती दी है। 3 मैचों में उन्होंने 6 रन प्रतिओवर खर्च किये हैं और 6 विकेट लिए हैं। बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेट इस छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर की भूमिका बेहद है, वह टीम चयन में कई विकल्प देते हैं। एसआरएच के पास बेन कटिंग जो पिछले आईपीएल फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच रहे थे। वह गेंद को सीमा पार भेजने में सक्षम तो हैं ही साथ ही वह अपनी कटर से बल्लेबाजों की भी सुध लेते हैं। इसके अलावा मोइसेज हेनरिक्स का प्रदर्शन इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा रहा है। इसके अलावा उनके पास अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी हैं, जो आने वाले मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अच्छा और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ जिस तरह से इन दिनों खूब क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है। ऐसे में ये बात बहुत ही अहम हो जाती है कि हमारे पास बैकअप में अच्छा खिलाड़ी हों। हाल ही में आरसीबी को इस समस्या से दो चार होना पड़ा है। जब एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और केएल राहुल टीम से बाहर थे। लेकिन एसआरएच के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है, जिसमें मोहम्मद नबी, प्रवीन ताम्बे और क्रिस जॉर्डन जैसे खिलाड़ी हैं। जो मौके का इन्तजार कर रहे हैं। एसआरएच आईपीएल की मजबूत टीम है, जो आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करते हुई नजर आ सकती है।