जिस तरह मैच में बल्लेबाजों के बीच एक साझेदारी मैच को जीता देती हैं, ठीक उसी तरह गेंदबाजों की जोड़ी भी मैच को अपनी ओर खिंचने में कामयाब होती है। हैदराबाद की टीम में भुवनेश्वर कुमार के साथ- साथ उनके जोड़ीदार तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कॉल और मोहम्मद सिराज हैं। इस भारतीय तिकड़ी ने भी अपनी लहराती गेंदों का उम्दा नज़ारा प्रदर्शित कर 15 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। सनराइजर्स की गेंदबाजी इकाई में आशीष नेहरा का अनुभव जहां एक ओर टीम को काफी मजबूती प्रदान करता हैं, वहीं हैदराबाद की टीम में इस साल दो युवा नए भारतीय चेहरों ने अपनी गेंदबाजी से बड़ा प्रभावित किया हैं। इनमें से एक हैं सिद्धार्थ कॉल, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में चतुराई का जबरदस्त नमूना पेश किया तथा दूसरे हैदराबाद के ही रहने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, जिन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन, स्विंग और मिश्रित गेंदबाजी से काफी सबका दिल जीत लिया हैं। इस तरह ये मज़बूत भारतीय गेंदबाजी इकाई सनराइजर्स की गेंदबाजी में चार चाँद लगाने का काम कर रही हैं।