ये एक बहुत महत्वपूर्ण कारण है कि मैच को जीतने से ही कोई सफल टीम नहीं बन जाती बल्कि एक टीम की जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसके प्रबंधन स्टाफ का होता हैं, उसने किस तरह से अपनी टीम को बनाया है या क्या उसकी अपनी टीम की कमजोरी हैं, कहाँ उसकी टीम किस पक्ष पर कमज़ोर या मज़बूत खड़ी नज़र आ रही हैं। ये सब कारण भी होते हैं जो एक टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। इन्ही कुछ कारणों को देखते हुए इस साल 2017 की नीलामी में टीम प्रबन्धन ने बड़ी चतुराई से अपने स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को मज़बूत करने के लिए राशिद खान जैसे लेग स्पिन गेंदबाज को 4 करोड़ में तथा तेज़ गेंदबाजी में मजबूती प्रदान करने के लिए मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा । इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल 2017 के 12 मैचों में अपना रंग दिखा दिया है। इतना ही नहीं इनके पास ऐसे ऑलराउंडर भी हैं, जो गेंदबाजी करने में काफी सक्षम हैं। वही स्पिन आक्रमण की बात की जाये तो राशिद खान और मोहम्मद नबी के हाथों में ये जिम्मेदारी है।