सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास गेंदबाजी में बहुत अच्छे विकल्प हैं जिसे कप्तान डेविड वॉर्नर अदला-बदली करने में जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं। जिसका नमूना हमें देखने को मिला एक मैच में जब दीपक हूडा को गेंद थमा दी थी और उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का विकेट ले लिया था। वहीं दूसरी और बिपुल शर्मा को जेसन रॉय और ब्रेंडन मैकलम के सामने गेंद पकड़ा दी क्योंकि दोनों बल्लेबाजों को तेज़ गेंदबाजी काफी रास आती है और बिपुल ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं। सीजन की शुरुआत अनुभवी आशीष नेहरा के साथ करने के बाद सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर, नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लाये, जिसके बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और एक मज़बूत गेंदबाज़ के विकप्ल के तौर पर बन कर उभरे। गेंदबाजी के लगातार एक के बाद एक बेहतर विकल्प को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास इस साल आईपीएल 2017 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मौजूद हैं, जो किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखती है।