नितीश राणा के बारे में 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते

Rahul

आईपीएल 2017 सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच जीत कर मुंबई इंडियंस ने भी जीत का अभियान शुरू कर दिया है। आईपीएल में रविवार को हुए बेहद रोमांचक मैच में मुंबई ने आखिरी के ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी कर अभी तक का सबसे बेहतरीन मैच जीता। इस जीत के हीरो रहे पांड्या ब्रदर्स और दिल्ली की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा कर सब का दिल जीत लिया। जहां एक तरफ हार्दिक (29 नाबाद), क्रुणाल की बेहतरीन गेंदबाजी (3-24) रही वहीँ दूसरी तरफ 29 गेंदों में खेली गयी 50 रनों की पारी नितीश राणा के युवा व मजबूत ख़िलाड़ी होने का परिचय देती है। 23 वर्षीय नितीश राणा ने 5 चौके व 3 छक्कों और 170 के स्ट्राइक रेट की मदद से यह शानदार अर्धशतक बनाया और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 10 में पहली जीत दिलाई। नितीश राणा के बारे में वो पांच बातें जो आपको जानना जरुरी है: #1 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक रन बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज नितीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 दिल्ली को अपने दम पर सेमीफ़ाइनल तक पहुँचाया था। नितीश ने 21 छक्कों की मदद से 299 रन बनाये थे, जिस कीर्तिमान को आजतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं छुआ हैं। आन्ध्रा के खिलाफ खेली गयी 40 गेंदों पर 97 रनों की पारी में राणा ने 8 छक्के जमाये थे। #2 बेहतरीन फील्डर भी हैं नितीश राणा nitish-rana-ranji-1491881011-800 23 वर्षीय नितीश जो की बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है उनको पहली बार बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना गया था। राणा ने 2012-13 में दिल्ली के लिए सीमित ओवरों के लिए चुना गया और अपने पहले मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफ़र को शानदार तरीके से रन आउट किया। उसके बाद 2015-16 में उन्होंने रणजी ट्राफी में अपना पहला मैच खेला जहां उन्होंने दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक 557 रन बनाये जिसमे 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल था। #3 गौतम गंभीर बने प्रेरणा के श्रोत gautam-gambhir-1491881214-800 ”हमारी टीम बेहद शानदार क्रिकेट खेल रही है और टीम का माहौल भी काफी अच्छा है, यह मेरा पहला सीमित ओवरों का सत्र है और मैं बेहद भाग्यशाली हूँ की गौतम (गंभीर) भैया मेरे कप्तान है, मैंने उनके जैसा कप्तान आज तक नहीं देखा उनके साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं मैं उनका और कोच का धन्यवाद करता हूँ हमारी टीम जो भी है उन्ही के कारण हैं” नीतिश राणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान यह बयान दिया था। और मुंबई के लिए इसी बल्लेबाज ने गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ एक विस्फोटक बल्लेबाजी की और सुर्खियों में छा गए। #4 विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में ही नितीश को ड्रॉप किया गया nitish-rana-1491834615-800 भले ही नितीश ने आईपीएल में गौतम गंभीर की टीम केकेआर के ही खिलाफ एक अद्भुत अर्धशतकीय पारी खेली हो, लेकिन गौतम गंभीर नितीश राणा के खेल से काफी प्रभावित रहे और उन्होंने ख़राब दौर में भी इस युवा ख़िलाड़ी का साथ दिया था। 2016-17 विजय हजारे ट्राफी में नितीश का प्रदर्शन खराब होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली के कोच की आलोचना करते हुए उनपर युवा खिलाड़ियो को न खिलाने की आलोचना जताई और नितीश को खिलाने के लिए कहा था और प्रशंसा करते हुए नितीश को आने वाला एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया था। #5 मुंबई इंडियंस ने मात्र 10 लाख में खरीदा है नितीश राणा को nitish-rana-1491880768-800 मुंबई इंडियंस ने इस दिल्ली के ख़िलाड़ी को केवल 10 लाख रूपए में खरीदा था। पिछले आईपीएल सत्र में राणा अपनी जगह को मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में खोजने में लगे थे लेकिन आईपीएल-9 के आखिरी मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये और 36 गेंदों पर लाजवाब 70 रन बना डाले थे। इसी प्रदर्शन को देखते हुए इस बार उनको मुंबई की तरफ से ऊपर खेलने का मौका मिला जिसका जलवा उन्होंने बखूबी दिखाया।