Ad
भले ही नितीश ने आईपीएल में गौतम गंभीर की टीम केकेआर के ही खिलाफ एक अद्भुत अर्धशतकीय पारी खेली हो, लेकिन गौतम गंभीर नितीश राणा के खेल से काफी प्रभावित रहे और उन्होंने ख़राब दौर में भी इस युवा ख़िलाड़ी का साथ दिया था। 2016-17 विजय हजारे ट्राफी में नितीश का प्रदर्शन खराब होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली के कोच की आलोचना करते हुए उनपर युवा खिलाड़ियो को न खिलाने की आलोचना जताई और नितीश को खिलाने के लिए कहा था और प्रशंसा करते हुए नितीश को आने वाला एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया था।
Edited by Staff Editor