IPL 2017: गुजरात लायंस के फ्लॉप होने के 5 प्रमुख कारण

TYEEEE
सलामी जोड़ियों में तालमेल की कमी
gujarat-lions-brendon-mccullum-l-and-aaron-finch-1494847530-800

जब आपके पास तीन अंतरराष्ट्रीय ओपनर पहले से ही हों और फिर आप निलामी में जाएं और एक और ओपनर खरीद लें वो भी तब जब बाकी डिपार्टमेंट में सुधार की जरूरत हो । जाहिर है शुरुआती संकेत अच्छे नहीं दिख रहे थे हुआ भी ऐसा ही टीम ने 14 मुकाबलों में 5 अलग सलामी जोड़ीदार मैदान में उतारे । उस फॉर्मैट में जहां तेज़ शुरुआत का काफी महत्व है वहां लगातार बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करना समझदारी नहीं दर्शाता वो भी तब जब सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुद को प्रूव कर चुके हैं । गुजरात लॉयंस ने टूर्नामेंट का आगाज़ जेसन रॉय और मैक्कलम की जोड़ी के साथ किया और टूर्नामेंट का अंत स्मिथ और इशान किशन की जोड़ी के साथ । बीच में मैकलम और स्मिथ, फिंच और मैकलम , किशन और मैकलम की जोड़ियां पारी की शुरुआत करती रही ।