IPL 2017: 5 बड़ी गलतियाँ जो अभी तक अंपायरों ने की है

7a1dcbf4eb25c4e20cba62dba1a928dc-1492252800-800
# मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
522264438-1492258054-800

ये वाक्या भी उसी मैच का है जब हार्दिक पांड्या ने गेंद फेंकी और कैच उनके भाई क्रुणाल ने ली पर फिर भी शिखर धवन आउट नहीं हुए। मैच के 8वें ओवर में हार्दिक ने फुल लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर डाली जिसे धवन ने आगे निकल कर मिड ऑफ़ पर हवा में शॉट खेला। वहीं खड़े क्रुणाल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए हवा में कूद कर गेंद को लपक लिया और इस बात को साफ़ किया कि कैच उन्होंने ले लिया है, लेकिन अंपायरों ने सॉफ्ट कॉल करके टीवी अंपायर से इसकी पड़ताल की मांग की, जिसमें देखने पर ये साफ़ पता चलता हैं किन आउट हैं, पर टीवी अंपायर को इसमें कुछ संशय रहता है, जिससे फैसला मैदानी अम्पायर के पक्ष में जाता है और धवन मैदान से बाहर जाने की बजाये अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं।