मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जा रहा था। इस मैच के 10वें ओवर में अंपायर सीके नंदन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडबल्यू आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से रोहित काफी नाराज थे, क्योंकि गेंद बल्ले से लगने के बाद उनके पैड से टकराई थी और बल्ले का काफी मोटा या मज़बूत किनारा लेते हुए गेंद उनके पैड से टकरायी पर इस किनारे को भी अंपायर नंदन नहीं देख पाएं और उन्हें गलत आउट दे दिया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित गुस्से से मैदान छोड़ कर जाने लगे तो अंपायर को अपना बल्ला दिखाते हुए गये कि गेंद पहले उनके बल्ले से लगी थी। हालाँकि बाद में रोहित ने मैच रैफरी से अपने इस व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी।
Edited by Staff Editor