इसी मैच में एक फुल लेंथ गेंद पर पार्थिव पटेल शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा ले कर विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा के दस्तानो में जा पहुंची, लेकिन रॉबिन ने अंपायर से अपील ही नहीं की। कारण ये था कि जब गेंद हल्का सा किनारा ले कर बल्ले से टकराई उस वक़्त मुंबई के स्टेडियम में चारों ओर दर्शक इतना शोर मचा रहे थे कि वो स्निक की आवाज रॉबिन को सुनाई नहीं दी और अंपायर भी टस से मस नहीं हुए। बाद में अंकित राजपूत की गेंद जो की लेग स्टंप से बाहर की ओर जा रही थी वो मुंबई के बल्लेबाज़ जोस बटलर के पैड से जा लगी और अंपायर सीके नंदन ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया, ये तो वाकई चौकाने वाली घटना थी। इस तरह से अम्पायरों से हो रही गलती पर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा- "यह हमारे नियंत्रण में नहीं है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी वो गलतियां कर सकता है। लेकिन बदलाव की मैं इच्छा करता हूँ, विरोधी हमारे विकेट ले सकते हैं "।