राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपने घरेलु मैदान में पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रहे थे। इमरान ताहिर की एक गेंद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ जोस बटलर के बैट पर पहले लगती है और फिर पैड पर, जिस पर ताहिर के अपील करते ही मैदान पर मौजूद अंपायर एस रवि उनको आउट दे देते हैं। अंपायर रवि को बल्ले का ये भीतरी किनारा दिखाई नहीं देता और २ओ गलत निर्णय ले लेते हैं । लेकिन अभी इस मैच में अंपायर की गलती का सिलसिला यही नहीं रुकता है। एक बार फिर ताहिर की गेंद के सामने बल्लेबाज़ी कर रहे मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज़ किरोन पोलार्ड के पैड से टकराने के तुरंत बाद गेंद बल्ले से टकराती है। मामला फिर से वही बस उल्टा हो जाता है इस बार बॉल पैड एंड बैट थी और पोलार्ड आउट थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। जबकि विकेट के पीछे खड़े पूर्व भारतीय कप्तान और पुणे की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी ने गुस्से के मारे अपने हाथों से DRS की अपील तक कर दी थी। इसके बाद उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी।