पिछले एक दशक से युवा और गुमनाम क्रिकेटरों के लिए आईपीएल काफी अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इसका सबसे उदाहरण हैं। इस सीजन के अब तक 2 हफ्ते में भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
आइए आपको बताते हैं उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया।
1. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)
क्रिकेट में इससे बढ़िया नजारा कभी नही हो सकता जब एक लेग स्पिनर बल्लेबाजों को चारों तरफ चित कर दे। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन में कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने इस सीजन में लगभग हर बल्लेबाज को छकाया है। कोई भी बल्लेबाज अब तक उनको पढ़ नहीं पाया है। यही वजह रही है कि वो टूर्नामेंट के अभी तक के सबसे गेंदबाजों में से एक हैं। सनराइजर्स की अब तक की जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
कोई सोच भी नही सकता था कि युद्ध से पीड़ित एक देश अफगानिस्तान से इतना बढ़िया क्रिकेटर वर्ल्ड क्रिकेट को मिलेगा। राशिद के रोल मॉडल शाहिद अफरीदी हैं और गेंदबाजी करते समय वो उन्हीं की तरह रन अप लेते हैं। राशिद की सबसे अच्छी बात ये है कि वो दबाव नहीं लेते हैं और मुस्कुराते हुए गेंदबाजी करते हैं। जिससे उनकी गेंद सही लाइन लेंथ पर गिरती है।
नीलामी में सनराइजर्स ने उनके लिए महंगी बोली लगाई थी लेकिन इसका उन पर कोई दबाव नहीं दिखता है। उनका गेम सेंस भी कमाल का है और गेंदबाजी करते वक्त उसका असर भी साफ दिखता है।
आमतौर लेग स्पिनर काफी महंगे साबित होते हैं लेकिन राशिद ने इस आईपीएल में अभी तक काफी अच्छी इकॉनामी रेट के साथ गेंदबाजी की है।
क्रेडिट सनराइजर्स हैदराबाद के थिंक टैंक को भी देना चाहिए जिन्होंने राशिद जैसे युवा लेग स्पिनर को पिक किया। 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद से ही सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई थीं। टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि आने वाले समय में उन्हें और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।
Published 21 Apr 2017, 16:58 IST