एक लेफ्ट हैंड का ऑलराउंडर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में काफी कारगर साबित होता है और मुबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुनाल पांड्या ने इस बात को साबित भी किया है। उनके भाई हार्दिक पांड्या पहले से ही आईपीएल और भारतीय टीम में धूम मचा रहे हैं और अब कुनाल पांड्या भी उन्ही की राह पर चल निकले हैं। दोनों ही पांड्या बंधु गुजरात से हैं जिसने भारतीय क्रिकेट को कई दिग्गज सितारे दिए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। चाहें वो जसप्रीत बुमराह हों या हार्दिक पांड्या। ये सभी प्लेयर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में पहुंचे हैं। मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट की सबसे खास बात ये है कि ये इन युवा खिलाड़ियों को दबाव में बेहतरीन क्रिकेट खेलना सिखाते हैं। जिससे इनके टैलेंट में और निखार आ जाता है। कुणाल पांड्या ने इस सीजन में अब तक बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया है। जब-जब टीम को उनकी जरुरत पड़ी उन्होंने टीम को संकट से बाहर निकाला। पिछले सीजन में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल भी वो टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों से बढ़कर उन्होंने प्रदर्शन किया। पांड्या काफी ठंडे दिमाग से खेलते हैं और मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी अपना आपा नहीं खोते हैं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा है। उनका मुकाबला हर मैच में खुद से ही होता है। टीम मैनेजमेंट ने जह चाहा, जहां चाहा उनका काफी अच्छे से उपयोग किया है। गेंदबाज और बल्लेबाज के अलावा कुणाल पांड्या फील्डर भी काफी अच्छे हैं। मुंबई इंडियंस के कोच औऱ टीम मेंटोर ने उन्हें काफी अच्छे से तैयार किया है। अगर पांड्या इसी तरह खेलते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब भारतीय टीम से उन्हें बुलावा आ जाए।