2016 में नीतीश राना मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े और उसके बाद उनका भाग्य बदल गया। दिल्ली की तरफ से रणजी मैच खेलते हुए रन नहीं बना पाए। जिसकी वजह से दिल्ली की टीम से उन्हें बाहर होना पड़ा। इस सीजन में वो आईपीएल के नए सितारे बनकर उभरे हैं। फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें दिल्ली की टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट की उन पर नजदीकी निगाह थी और उन्होंने राना को टीम में पिक कर लिया। नीतीश राना ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में सबको प्रभावित किया है। इस साल वो टीम के लिए बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उन्होंने कुछ मैचों में बेहतरीन विस्फोटक पारिया खेली हैं। राना को अपने करियर में काफी संघर्ष करने पड़े हैं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और नतीजा सबके सामने है। उन्होंने बता दिया है कि वो कितने बड़े बल्लेबाज हैं। नीतीश राना मॉर्डन इंडिया के प्रोडक्ट हैं जो कि गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। अगर इसी तरह वो खेलते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम में वो सुरेश रैना और युवराज सिंह के विकल्प के तौर पर खेलते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस से एक और सितारा भारतीय टीम में दस्तक दे रहा है।