ऑस्ट्रेलियाई सनसनी क्रिस लिन ने भी इस आईपीएल सीजन के शुरुआती मैचों में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण रहे और चोट की वजह से अभी टूर्नामेंट से बाहर हैं। क्रिस लिन काफी लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और अपने खेल से दर्शकों का भरपूर मनोरजंन करते हैं। गेंदबाजों को उनके आगे समझ ही नहीं आता कि वो किस तरह से लिन को गेंदबाजी करें। ऐसा नहीं है कि लिन केवल आक्रामक क्रिकेट ही खेलते हैं बल्कि उनका गेम सेंस भी काफी अच्छा है। टीम की परिस्थिति के हिसाब से वो अपने खेल में बदलाव कर लेते हैं। इसका एक बेहतरीन नमूना तब देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था। वहीं बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने आतिशी पारिया खेलीं और अब केकेआर की तरफ से धूम मचा रहे हैं। क्रिकेट में ऐसा अक्सर होता है कि कई खिलाड़ी काफी अच्छे होते हैं और शानदार फॉर्म में भी चल रहे होते हैं लेकिन लगातार चोट की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित होता है। कुछ यही क्रिस लिन के साथ भी हो रहा है। शुरुआती मैचो में उन्होंने केकेआर को तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन अब चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही चोट की उबर कर केकेआर की जर्सी में दिखेंगे। अच्छे बल्लेबाज के अलावा लिन बेहतरीन फील्डर भी हैं। कैच हो या फिर ग्राउंडेड फील्डिंग उन्होंने हमेशा अपना सौ फीसदी दिया है। अगर वो फिट होकर वापस केकेआर की टीम में आ गए तो टीम के आईपीएल ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगीं। लेखक- हेमांग बदानी अनुवादक-सावन गुप्ता