तिवारी, शुरुआती दौर में उनपर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने हर पॉजीशन पर खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को अपनी उपयोगिता साबित की। हालांकि दिल्ली के खिलाफ उनकी 60 रन की पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी उस वक्त आखिरी ओवर में पुणे को जीत के लिए 25 रन की दरकार थी। जबकि आरसीबी के खिलाफ नाबाद 44 रन की उनकी पारी भी शानदार थी। कुल मिलाकर, तिवारी ने 11 मुकाबलों में 259 रन बनाए जिसमें वो तीन बार नाबाद रहे। 32.37 की औसत के साथ, तिवारी का स्ट्राइक रेट 143.88 है और इस दौरान उन्होंने 26 चौके और 9 छक्के भी जड़े। ज्यादातर रन उन्होंने तब बनाए जब टीम मुश्किल में थी। तिवारी ने अपनी प्रतिभा को सबूत देते हुए दिखाया है कि वो आखिरी ओवर में तेजी के साथ रन बना सकते हैं जबकि वो पारी का आगाज करते हुए भी स्कोर को लगातार बढ़ाने का दम रखते हैं।