IPL 2017 : सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ी

ishan-kishan-india-gujarat-lions-cricket-1492867237-800

टी 20 क्रिकेट खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट है और इसमें 3-4 घंटे में हार-जीत तय हो जाती है। टी 20 फॉर्मेट में एक गेंद मैच का पूरा रुख पलट कर रख देती है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट से अलग टी 20 फॉर्मेट को युवाओं का खेल कहा जाता है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी अपने खेल को इस फॉर्मेट के मुताबिक ढालने में उतने कामयाब नहीं हो पाए। यहां तक की जब टी 20 फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी तब खुद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 2007 में हुए पहले टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला किया था और पहले ही टी 20 वर्ल्ड कप में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम छोटे फॉर्मेट की चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। जो दुनिया आगे चलकर दुनिया की सबसे कामयाब टी 20 लीग बनी। आईपीएल में ब्रैड हॉग और प्रवीण तांबे जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने भी अपने टैलेंट का नमूना पेश किया। साथी युवा खिलाड़ियों को भी अच्छा कॉम्पिटिशन दिया। आईपीएल में फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाड़ियों पर हमेशा दांव खेला है। आईपीएल के दसवें सीजन में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं वॉशिन्टन सुंदर। जिन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की और से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया। वॉशिन्टन ने महज 17 साल और 199 दिन की उम्र में डेब्यू किया। हम आपको बताते हैं आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में ईशान किशन ईशान किशन को पहले से ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है। ईशान 2016 में भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उस टूर्नामेंट में बल्ले से ईशान फ्लॉप रहे थे और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय अंडर 19 टीम को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2016 आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लॉयंस ने ईशान को 35 लाख में खरीदा। ईशान ने 2016 आईपीएल में 11 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया था। उस समय ईशान 17 साल 268 दिन के थे। ईशान आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। 2016 आईपीएल में ईशान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए लेकिन आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए ईशान ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने 2017-18 रणजी सीजन में 799 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दिल्ली के खिलाफ 273 रन पारी भी निकली थी। जो झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। ईशान के फेवरेट खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ ईशान ने 16 गेंदों में 39 रन की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। फिलहाल सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की हमारी लिस्ट में ईशान किशन पांचवे नंबर पर हैं। राहुल चाहर rahul-chahar-rsp-india-cricket-1492867018-800 राजस्थान के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के छोटे भाई हैं। राहुल चाहर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। राजस्थान से खेलते हुए राहुल ने धीरे-धीरे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद 2016-17 सीजन में उन्होंने लिस्ट ए के मुकाबलों में डेब्यू किया। 2017 आईपीएल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा। राहुल ने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 अप्रैल 2017 में किया। अपने डेब्यू मैच में 17 साल और 242 दिन की उम्र में राहुल ने हाशिम अमला जैसे धुरंधर बल्लेबाज का शिकार किया। हालांकि राहुल के लिए ये अभी सिर्फ शुरुआत है और आईपीएल में फिलहाल वो टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन राहुल के जज्बे को देखकर उनका भविष्य उज्जवल नजर आता है। वाशिंगटन सुंदर washington-sundar-ipl-rsp-india-cricket-1492866883-800 तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की और से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू राहुल चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला था। सुंदर उस मुकाबले में 17 साल 199 दिन के थे। सुंदर 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। हालांकि वाशिंगटन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तमिलनाडु प्रीमियर लीग में। जहां उन्होंने टूटी पेटरोएट्स की और से खेलते हुए 9 मैचों में 12 की औसत से 11 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने बल्ले से भी योगदान देते हुए 140 रन जोड़े थे। वाशिंगटन ने 2016-17 रणजी सीजन में तमिलनाडु की ओर से डेब्यू किया था। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इसके बावजूद 2017 आईपीएल ऑक्शन में किसी भी फ्रंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था तमिलनाडु के ही उनके साथी खिलाड़ी आर अश्विन आईपीएल दस से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए और उनकी जगह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने वाशिंगटन सुंदर को अपने साथ जोड़ा। प्रदीप सांगवान pradeep-sangwan-india-cricket-dd-kkr-gujarat-lions-1492867440-800 प्रदीप सांगवान आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। प्रदीप ने 17 साल 179 दिन की उम्र में पदार्पण किया था। दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में प्रदीप ने अंडर वर्ल्ड कप में प्रदीप में टूर्नामेंट में 8 विकेट चटकाए। जिसमें जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज में उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे। सांगवान 2007-08 रणजी सीजन में दिल्ली की और से शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 विकेट हासिल किए। जिसमें फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 9 विकेट भी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद सांगवान के करियर का ग्राफ नीचे आता गया और 2013 आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेलते हुए उन्हें डोपिंग का दोषी पाया गया। उन पर 18 महीने का लगा। जिसके बाद इस 26 साल के इस खिलाड़ी ने फिर से वापसी की और 2017 आईपीएल सीजन में प्रदीप सांगवान गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं। सरफराज खान sarfaraz-khan-india-rcb-cricket-virat-kohli-1492867661-800 मुंबई के सरफराज खान ने 2015 आईपीएल में जमकर सुर्खियां बटोरीं थी। जब उन्होंने अपने दूसरे आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 45 रन बनाए थे। सरफराज ने 17 साल और 177 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया। सरफराज के नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 अर्धशतकों का रिकॉर्ड है। सरफराज ने 2014 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 211 रन बनाए थे। इतना ही नहीं 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सरफराज का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए। साथी खिलाड़ी सरफराज को प्यार से पांडा बुलाते हैं, क्योंकि उन्हें खाना बेहद पसंद है। हालांकि मुंबई की टीम के साथ सरफराज के कुछ अनुशासनात्मक विवाद हुआ था। जिसके बाद सरफराज ने मुंबई को छोड़कर घरेलू क्रिकेट में 2015-16 सीजन में उत्तर प्रदेश का दामन थामा।आईपीएल में उनकी लचर फील्डिंग की वजह से कोहली ने उन्हें टीम से बाहर भी किया था और अब चोट की वजह से वो 2017 आईपीएल से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। सरफराज की जगह हरप्रीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications