IPL 2017 : सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ी

ishan-kishan-india-gujarat-lions-cricket-1492867237-800
राहुल चाहर
rahul-chahar-rsp-india-cricket-1492867018-800

राजस्थान के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के छोटे भाई हैं। राहुल चाहर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। राजस्थान से खेलते हुए राहुल ने धीरे-धीरे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद 2016-17 सीजन में उन्होंने लिस्ट ए के मुकाबलों में डेब्यू किया। 2017 आईपीएल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा। राहुल ने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 अप्रैल 2017 में किया। अपने डेब्यू मैच में 17 साल और 242 दिन की उम्र में राहुल ने हाशिम अमला जैसे धुरंधर बल्लेबाज का शिकार किया। हालांकि राहुल के लिए ये अभी सिर्फ शुरुआत है और आईपीएल में फिलहाल वो टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन राहुल के जज्बे को देखकर उनका भविष्य उज्जवल नजर आता है।