प्रदीप सांगवान आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। प्रदीप ने 17 साल 179 दिन की उम्र में पदार्पण किया था। दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में प्रदीप ने अंडर वर्ल्ड कप में प्रदीप में टूर्नामेंट में 8 विकेट चटकाए। जिसमें जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज में उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे। सांगवान 2007-08 रणजी सीजन में दिल्ली की और से शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 विकेट हासिल किए। जिसमें फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 9 विकेट भी शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद सांगवान के करियर का ग्राफ नीचे आता गया और 2013 आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेलते हुए उन्हें डोपिंग का दोषी पाया गया। उन पर 18 महीने का लगा। जिसके बाद इस 26 साल के इस खिलाड़ी ने फिर से वापसी की और 2017 आईपीएल सीजन में प्रदीप सांगवान गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं।