मुंबई के सरफराज खान ने 2015 आईपीएल में जमकर सुर्खियां बटोरीं थी। जब उन्होंने अपने दूसरे आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 45 रन बनाए थे। सरफराज ने 17 साल और 177 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया। सरफराज के नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 अर्धशतकों का रिकॉर्ड है। सरफराज ने 2014 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 211 रन बनाए थे। इतना ही नहीं 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सरफराज का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए। साथी खिलाड़ी सरफराज को प्यार से पांडा बुलाते हैं, क्योंकि उन्हें खाना बेहद पसंद है। हालांकि मुंबई की टीम के साथ सरफराज के कुछ अनुशासनात्मक विवाद हुआ था। जिसके बाद सरफराज ने मुंबई को छोड़कर घरेलू क्रिकेट में 2015-16 सीजन में उत्तर प्रदेश का दामन थामा।आईपीएल में उनकी लचर फील्डिंग की वजह से कोहली ने उन्हें टीम से बाहर भी किया था और अब चोट की वजह से वो 2017 आईपीएल से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। सरफराज की जगह हरप्रीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है।