क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुई है जहां खिलाड़ियों को ऐन वक्त पर मैच से बाहर होना पड़ा है। इनमें चोट की भूमिका अधिकतर रहती है लेकिन रविवार को आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस के मैच में लायंस के खिलाड़ी आरोन फिंच एक अजीब कारण से मैदान में जा पाए।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 19 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले फिंच को अचानक मैच से बाहर होना पड़ा और इसके पीछे वजह उनका किट बैग खोना बताया गया है। टॉस के समय उन्होंने कप्तान सुरेश रैना को इस बाबत बताया।
काफी सालों से कुछ अजनबी कारणों के खिलाड़ियों के मैच से बाहर होने की कहानियां हमें सुनने को मिलती रही है। इनमें वेस्टइंडीज के जिमी एडम्स द्वारा अपने हाथ की ऊँगली काटकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होना और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टेड डेक्सटर द्वारा अपनी ही कार से दायां पैर चोटिल कर लेना प्रमुख है।
जैसे भी हो लेकिन फिंच का यह कारण उनकी टीम के लिए भारी पड़ने वाला साबित हो सकता है क्योंकि गुजरात लायंस को शुरूआती 2 मैचों में हार के बाद एक जीत नसीब हुई थी। किट खोने जैसी वजह से मैच से बाहर होना महज दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अलावा कुछ नहीं कही जा सकती।
गौरतलब है कि फिंच में टी20 क्रिकेट खेलने की तमाम क्षमताओं के अलावा अनुभव भी है और उनकी गुणवत्ता एक तेज तर्रार बल्लेबाज के लिए पर्याप्त भी है। इसका नमूना उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के विरुद्ध दिखाया भी था। हालांकि गुजरात लायंस के पास फिंच की अनुपस्थिति में ड्वेन स्मिथ, रैना, मैकलम जेसन रॉय आदि खिलाड़ी भी हैं, जो आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। ऐसे में मुंबई इंडियन्स के लिए यह मैच आसान कहना सही नहीं होगा। लायंस को फिंच की कितनी कमी खली यह मैच के परिणाम पर ही निर्भर करता है।
Published 16 Apr 2017, 17:35 IST