IPL 2017: एबी डीविलियर्स और ब्रेंडन मैकलम के बीच हुई ट्विटर पर भिड़ंत

आईपीएल 2017 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है और पहले मुकाबले में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पिछले साल की रनर अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। बैंगलोर की टीम पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला जरुर लेना चाहेगी, लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के कारण जहाँ शुरूआती मैचों से बाहर हैं, वहीं केएल राहुल पूरे सीजन के लिए ही टीम से बाहर हो गये हैं। एबी डीविलियर्स भी टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गये और वो भी टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि हैदराबाद की टीम को भी झटका लगा है और मुस्ताफिजुर रहमान को चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनज़र रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी और उन्हें श्रीलंका दौरे के बाद आराम दिया गया है। कल के मैच में एबीडी नहीं खेल पाएंगे और इस चीज़ को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया और नए कप्तान शेन वॉटसन एवं टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

एबीडी के इस ट्वीट पर न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकलम ने चुटकी ली और कहा कि अगर खिलाड़ी ऐसे ही चोटिल होते रहे तो फिर आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी को गेंदबाजी के लिए उतरना होगा।

हालांकि इसके जवाब में डीविलियर्स ने लिखा कि विटोरी को गेंदबाजी करते देखना काफी मनोरंजक होगा।

इसके जवाब में मैकलम ने भी माना कि विटोरी एक शानदार गेंदबाज रहे हैं और आज भी वो अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट ले सकते हैं। इसके बाद मैकलम ने डीविलियर्स के जल्दी ठीक होने की भी बात लिखी।

गौरतलब है कि ब्रेंडन मैकलम आईपीएल में फिलहाल गुजरात लायंस की टीम की तरफ से खेलते हैं।