IPL 2017: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ एबी डीविलियर्स की हुई वापसी

Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स के लिए खुश कर देने वाली खबर आई है| दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर और आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेलने वाले अनुभवी और धुआंधार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने सोमवार को होने वाले पंजाब के खिलाफ मैच में क्रिस गेल की जगह टीम में वापसी की है| उन्होंने पहले ही ये जानकारी टीम के यूट्यूब चैनल के जरिए दी थी और कहा था"हाँ, मै अब 100% फिट होने के करीब हूँ और खेलने के लिए काफी उत्साहित हूँ और आशा करता हूँ कि आगे भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहूँगा|" आप को बता दें कि डीविलियर्स शुरुआती 2 मैचों में कमर के दर्द के कारण नहीं खेले थे| पहला मैच टीम हार गयी थी लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को जीत लिया| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सत्र की शुरुआत से ही उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपस्थित नहीं थे, चोट के कारण उसके अहम खिलाड़ी केएल राहुल को पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर कर दिया गया, कप्तान विराट कोहली भी कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर है और युवा खिलाड़ी सरफराज खान भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं| ऐसे में डीविलियर्स कि वापसी से टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देखने को मिलेगी | आरसीबी के फैन्स साथ ही विराट कोहली की वापसी की उम्मीद भी फैन्स कर रहे होंगे| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में इन दोनों खिलाड़ियों का होना किसी भी टीम के लिए खतरनाक होता है और इसका उदाहरण हम सब पिछले सत्र में दोनों की बल्लेबाजी से देख चुके है | डीविलियर्स के खेलने से टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में मजबूती मिलेगी जो पिछले 2 मुकाबलों रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर में देखने को नहीं मिली| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से आज शाम को 8 बजे से इंदौर में खेला जायेगा| रॉयल चैलेंजर बैंगलोर अपने 2 मुकाबलों में से 1 में जीत और 1 में हार का सामना कर चुकी है और पंजाब का ये दूसरा मुकाबला है, पहला मुकाबला पंजाब की टीम ने आसानी के साथ जीत लिया था|