दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने ये बताया है कि वो कल होने वाले आईपीएल 2017 के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ट्विटर पर एबीडी ने इस बात की जानकारी दी। डीविलियर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि आईपीएल के शुरूआती मैच में न खेल पाने से मैं काफी दुखी हूँ। डीविलियर्स ने आरसीबी के नए कप्तान शेन वॉटसन और बाकी टीम को शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि बैंगलोर के नियमित कप्तान विराट कोहली भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं और ऐसे में वॉटसन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
कोहली के चोटिल होने के बाद पहले एबी डीविलियर्स को ही कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मोमेंटम कप के फाइनल से पहले डीविलियर्स भी चोटिल हो गये और उन्हें आराम दिया गया। उसी वजह से डीविलियर्स कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि डीविलियर्स के दूसरे मैच से खेलने की संभावनाएं हैं और ये आरसीबी के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बैंगलोर 8 अप्रैल को अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। कोहली और एबीडी की गैरमौजूदगी में क्रिस गेल एवं कप्तान शेन वॉटसन के ऊपर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वैसे भी सभी जानते हैं कि अगर गेल का बल्ला चला तो फिर किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है। बैंगलोर की टीम को पहले ही मैच में गेल से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में टाईमल मिल्स से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। बैंगलोर ने इस साल नीलामी में मिल्स को 12 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है। कोच डेनियल विटोरी को भारतीय युवा खिलाड़ियों से भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। केएल राहुल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केदार जाधव के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है और वो अपने हालिया बढ़िया फॉर्म का फायदा निश्चित तौर पर उठाना चाहेंगे।