विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी संभालेंगे। फ्रैंचाइज़ी के प्रमुख कोच डेनियल विटोरी ने लीग के 10वें संस्करण की पहली प्रेस कांफ्रेंस में इस खबर की पुष्टी की। पूर्व कीवी कप्तान ने कहा कि कोहली शेष आरसीबी टीम साथियों के साथ 2 अप्रैल को जुड़ेंगे और अगले कुछ दिनों तक बीसीसीआई के डॉक्टर्स उनके ठीक होने की प्रगति पर निगरानी रखेंगे। विटोरी ने कहा, 'विराट टीम के साथ 2 अप्रैल को जुड़ेंगे। इस बीच और बाद में बीसीसीआई के डॉक्टर्स हमसे बात करेंगे और हमारा मेडिकल स्टाफ स्पष्ट दृश्य बता सकेगा। फ़िलहाल, हमें उनके उपलब्ध रहने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अगले कुछ दिनों में हमें इस बात का पता चलेगा। एक बार पता चल गया कि विराट नहीं खेलेंगे तो एबी डीविलियर्स उनकी जगह लेंगे।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न धर्मशाला टेस्ट के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें कंधे की चोट से पूरी तरह उबरने में कुछ समय लगेगा। भारतीय कप्तान को रांची टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। कोहली की अनुपलब्धता के बावजूद विटोरी का मानना है कि अन्य लोग इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम है और सरफ़राज़ खान पर विशेष प्रकाश दिखाते हुए उम्मीद जताई कि वह मिले मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे। भारतीय टीम ने लंबा टेस्ट सत्र खेला है, लेकिन विटोरी को विश्वास है कि लोकेश राहुल और कोहली जल्द ही टी20 प्रारूप में ढल जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने अभियान की शुरुआत लीग के उद्घाटन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। बता दें कि पूरे वर्ष बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वह पांच पारियों में केवल 46 रन बना सके थे। इस दौरान वह अपने बर्ताव के लिए कई आलोचकों को निशाने पर आए। कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अहंकारी तथा उनके बर्ताव को बचकाना करार दिया।