इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हो रहा है। टीम के कई मुख्य खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही इस टीम के लिए एक और बड़ी समस्या तब आई जब मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उनके मुख्य खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के चोटिल होकर बाहर होने की खबर सामने आई। एबी की चोट के बारे में उनके द्वारा ही मालूम चला, जब उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी। बकौल एबी "आरसीबी के लिए आज रात होने वाले मैच से बाहर होने पर निराश हूं। विराट कोहली और टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं।" मैच से 4 घंटे पहले यह जानकारी आना आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका होने के साथ ही उनके फैन्स के लिए भी निराश करने वाली बात है। Disappointed to be missing the match tonight for RCB, due to injury. Good luck to @imVkohli and the team. Lets go @RCBTweets !! — AB de Villiers (@ABdeVilliers17) 18 April 2017 गौरतलब है कि इस वर्ष आरसीबी के अब तक हुए 5 मुकाबलों में टीम को 4 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है तथा उन्हें महज 1 ही मैच में जीत दर्ज करने में सफलता मिली है। शुरुआती सप्ताह इस टीम के कप्तान कोहली भी टीम से बाहर रहे थे, इसके अलावा डीविलियर्स ने भी तीसरे मैच से अपना अभियान शुरू किया था। क्रिस गेल और शेन वॉटसन की फॉर्म भी आरसीबी के लिए चिंता बनी हुई है। इस वर्ष आईपीएल में अभी तक डीविलियर्स ने 3 मैचों में शिरकत करते हुए 141 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं, इसमें उनका नाबाद 89 रनों का स्कोर श्रेष्ठ है। हालांकि एबी ने खुद को महज लायंस के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से बाहर होना ही बताया है, ऐसे में उम्मीद यही होनी चाहिए कि इस मैच के बाद वे आगे के मुकाबलों में वापस खेलते हुए नजर आएं।