इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी भी ख़िलाड़ी के लिए सबसे अहम उसका प्रदर्शन होता है। विश्वभर की निगाहें आईपीएल के इस महाकुंभ पर होती है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके ख़िलाड़ी फैंस की नजरों में सितारे बन जाते है। आईपीएल 2017 के दौरान भी हमे मैदान के अन्दर एक्शन देखने को मिल रहा है। साथ में खिलाड़ियो के द्वारा मैदान के बाहर भी हमे कुछ नया देखने को मिल जाता है। इस सत्र भी भारतीय खिलाड़ियो ने कुछ नया करने का सोचा है। breakthebeard अभियान के जरिए भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छाये हुए है। पिछले कुछ सालों से अपने दाढ़ी वाले लुक से भारतीय टीम जानी जा रही है, लेकिन इस आईपीएल में breakthebeard के तहत रविन्द्र जडेजा ने इस अभियान की शुरुआत की और अपने दाढ़ी वाले लुक को बदल दिया। इसको अपनाते हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने भी अपने दाढ़ी वाले लुक को बदला है। साथ ही सबको इस चैलेंज के लिए न्यौता दिया है, जिसको अब अजिंक्य रहाणे ने अपनाया है और अपने लुक को बदल दिया है। रविन्द्र जडेजा ने करीब 1 हफ्ते पहले अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए breakthebeard अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा ने इस अभियान में जडेजा का साथ दिया। मुंबई इंडियंस के दोनों खिलाडियों ने भी इन्स्टाग्राम की मदद से इस अभियान को आगे बढ़ाया और आज इस अभियान में भारतीय टीम के ख़िलाड़ी और आईपीएल में पुणे की तरफ से खेलने वाले रहाणे ने भी अपने नए लुक को इन्स्टाग्राम पर साझा किया है। यह breakthebeard चैलेंज सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है और सोशल मिडीया पर ट्रेंड कर रहा है। आगे यह देखना दिलचस्प रहेगा की आईपीएल का कौन सा ख़िलाड़ी इस अभियान से जुड़ता है और अपने लुक में बदलाव लाता है। Change the game on the field. Change the look in the dressing room. #BreakTheBeard #rajputboy #newlook #timeforchange #vivoipl #glvsrcb A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on Apr 18, 2017 at 5:20am PDT Jaddu, this one's for you.We got no dressing room confusions here now. #BreakTheBeard #MIGotStyle #newlook #KKRvGL #OneMoreSurpriseComing A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on Apr 21, 2017 at 10:11am PDT Decided to finally have a summer style of my own. My time to #BreakTheBeard! A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Apr 21, 2017 at 10:29pm PDT