IPL 2017: वीवीएस लक्ष्मण के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद में सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली

Rahul

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 21वे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया और अपने घरेलू मैदान में इस सत्र की लगातार चौथी जीत अर्जित की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और धवन के शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली को 192 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली केवल 176 रन ही बना पाई। विलियमसन ने इस सत्र का पहला मैच खेलते हुए 51 गेंदों पर बेहतरीन 89 रन बोर्ड पर लगा दिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए। अपनी टीम की जीत के बाद हैदराबाद के मेंटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से विलियमसन की बल्लेबाजी के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि हम जानते थे दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक हैं। अगर हमें अपनी बल्लेबाजी को मजबूती देनी हैं तो विलियमसन से बढ़िया विकल्प हमारे पास नहीं हो सकता। मुझे ख़ुशी हैं कि ने एक शानदार पारी खेली। जब आप इस सत्र अपना पहला मैच खेल रहे होते हैं, तो दबाव आप के ऊपर होता हैं। लेकिन विलियमसन विश्व प्रसिद्ध बल्लेबाज हैं उन्होंने दबाव अपने ऊपर नहीं आने दिया। बल्कि गेंदबाजों को ही दबाव में ला दिया जो टीम के लिए और उनके लिए सही साबित हुआ। हैदराबाद टीम में शामिल खिलाड़ियो के बारे में लक्ष्मण ने कहा " हमारे पास सभी ख़िलाड़ी प्रतिभाशाली हैं लेकिन दुर्भाग्य से केवल ग्यारह ख़िलाड़ी ही खेल सकते हैं। हमारे पास अभी भी कुछ ख़िलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें मौके का इंतज़ार हैं और कुछ नए ख़िलाड़ी भी हैं जो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। हम परिस्थितियों के मुताबिक ही अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान में उतारते हैं सभी ख़िलाड़ी अपने आप को उन्ही परिस्थिति के अनुकूल ढाल लेते हैं और मैदान पर सौ प्रतिशत खेल दिखाते हैं।" लक्ष्मण ने बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास वार्नर, युवराज, धवन, विलियमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं तो युवाओं में दीपक हुड्डा, नमन ओझा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा के साथ बरिंदर सरन, राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे युवा गेंदबाज भी शामिल हैं। हमारी टीम बेहद मजबूत और प्रतिभाशाली हैं हम टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और गत विजेता होने के साथ हम अपने आईपीएल के ख़िताब को फिर से जीतना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट से 22 अप्रैल को पुणे में होगा। हैदराबाद फ़िलहाल 6 मैचों में 4 जीत चुकीं हैं। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई हैं।