IPL 2017: एंड्रू टाई के हैट्रिक की बदौलत गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया

राजकोट में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में घरेलू टीम गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 7 विकेट से हरा दिया। पहले दो मैच हारने के बाद गुजरात की ये पहली जीत है, वहीं पहला मैच जीतने वाली पुणे की ये लगातार तीसरी हार है। गुजरात की जीत में आज ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज और मैन ऑफ़ द मैच एंड्रू टाई हीरो रहे और उन्होंने हैट्रिक सहित सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। पुणे के बल्लेबाजों ने हालांकि सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन ब्रेंडन मैकलम और ड्वेन स्मिथ की धुआंधार शुरुआत ने गुजरात की जीत की बुनियाद रख दी थी। सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और आज दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिले। पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही प्रवीण कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 33 रनों की तेज़ पारी खेली और कप्तान स्टीव स्मिथ (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। बेन स्टोक्स (25), मनोज तिवारी (31) और अंकित शर्मा (25) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को 170 के पार पहुंचाया, लेकिन इस बीच पुणे के 20वें ओवर में एंड्रू टाई ने हैट्रिक सहित पारी में 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। ये टाई का पहला आईपीएल मैच है और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टाई से पहले आज आरसीबी के सैमुएल बद्री ने भी हैट्रिक ली थी। धोनी आज फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाये। जवाब में गुजरात को ब्रेंडन मैकलम (49) और ड्वेन स्मिथ (47) की धमाकेदार पारियों और पहले विकेट की 94 रनों की साझेदारी के बाद सुरेश रैना (35*) और आरोन फिंच (33*) की बढ़िया पारियों की बदौलत गुजरात ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। इमरान ताहिर आज काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में उन्होंने 1 विकेट के लिए 53 रन दे डाले। शार्दुल ठाकुर और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया। रैना और फिंच ने चौथे विकेट के लिए तेज़ 61 रन जोड़े। स्कोरकार्ड: राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 171/8 (स्टीव स्मिथ 43, एंड्रू टाई 5/17) गुजरात लायंस: 172/3 (मैकलम 49, ड्वेन स्मिथ 47, रैना 35*)