सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। गत चैंपियन एसआरएच के कोच टॉम मूडी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से ठीक एक दिन पहले इसकी पुष्टि की। मूडी के हवाले से कहा गया, 'आशीष नेहरा शेष आईपीएल के लिए फिट नहीं हैं। युवराज सिंह के भी उंगली में चोट है और उन्हें भी फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। हम युवराज को फिटनेस साबित करने के लिए हरसंभव मौका देंगे। हमें उम्मीद है कि वो पास हो जाएंगे।' 38 वर्षीय नेहरा ने पिछले वर्ष भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी। इस वर्ष आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मैच से पहले वो चोटिल हो गए और फिर तब से बाहर ही बैठ रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नेहरा को पिछले ही वर्ष हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने इन दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि नेहरा की चोट नई है। नेहरा ने मौजूदा आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी के लिए 8 मैच खेले, जिसमें 23.53 की औसत और 7.84 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट लिए। आईपीएल-9 में भी नेहरा पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे। तब उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे। बहरहाल, नेहरा की गैरमौजूदगी सनराइजर्स हैदराबाद को ज्यादा नहीं खल रही है क्योंकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल ने अच्छे से जिम्मेदारी निभा रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं, जिन्होंने पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया हुआ है। भुवी ने अब तक 13 मैच खेलते हुए 25 विकेट लिए हैं। यह भी पढ़ें : आशीष नेहरा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर हुए बहरहाल, एसआरएच टीम प्रबंधन के लिए युवराज सिंह की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। 35 वर्षीय को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद वह गुजरात लायंस के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे। केकेआर के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने वाले मुकाबले में खेलने के लिए युवराज को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। याद हो कि युवराज सिंह 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सदस्य भी हैं। भारतीय टीम प्रबंधन को भी उम्मीद होगी कि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाए ताकि टीम में अपने अनुभव से जान भर सके। मौजूदा आईपीएल में युवी ने 11 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं। इसमें दो दमदार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।