इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के लिए सोमवार को बैंगलोर में आयोजित की गई खिलाड़ियों की नीलामी के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने एक चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा के नीलाम नहीं हो पाने की वजह बताई है। गौतम गंभीर ने कहा कि इशांत शर्मा का बेस प्राइस काफी ज्यादा था जिसकी वजह से उनके नाम पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने सोनी सिक्स के साथ एक इन्टरव्यू में कहा "इशांत शर्मा के बेस प्राइस को देखकर मैं बड़ा हैरान हुआ, क्योंकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था जो मेरे हिसाब से काफी ज्यादा है" यह भी पढ़िए: IPL नीलामी 2017: 5 सबसे महंगे खिलाड़ी इसके बाद गौतम गंभीर ने बताया "सबसे पहली बात यह है कि, इशांत शर्मा भारतीय टीम की तरफ से टी20 मैच नहीं खेलते, वह केवल टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं, उन्हें अपने बेस प्राइस को लगभग 30 लाख की सीमा में रखना चाहिए था" आपको बता दें कि इशांत शर्मा के अलावा टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान के नाम पर भी आईपीएल नीलामी में किसी के द्वारा बोली नहीं लगाई गई थी जबकि उनका बेस प्राइस इशांत शर्मा के बेस प्राइस की तुलना में 1.50 लाख रुपय कम था जो कि मात्र 50 लाख रूपय था। गौरतलब है कि आईपीएलं 2017 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टाईमल मिल्स का भी भाग्य चमका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें 12 करोड़ रुपए में खरीदा। आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों में सबसे मोटी रकम कर्ण शर्मा को प्राप्त हुई, उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियन्स द्वारा ख़रीदा गया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस को निराशा भी हाथ लगी क्योंकि इरफ़ान पठान और इशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं ख़रीदा, लिहाजा वह 2017 आईपीएल में नहीं नजर आएंगे।