IPL 2017 : नाथन लायन आरपीएस में अश्विन की जगह ले सकते हैं

भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट अश्विन का विकल्प खोजने में जुटा है और रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलियाई ऑफ़स्पिनर नाथन लायन को भारतीय खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी के नजदीकी सूत्रों के मुताबकि कप्तान स्टीव स्मिथ को फैसला करना है कि अश्विन की जगह लायन को लेना है या नहीं, लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल है कि लायन भारतीय परिस्थितियों में अश्विन की जगह बढ़िया प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं। सूत्र ने कहा, 'यह कप्तान स्मिथ का फैसला होगा कि वो सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को मौका देंगे या नहीं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि क्या लायन भी अश्विन जैसा प्रभाव बना पाएंगे।' अश्विन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल के 10वें संस्करण में चोट की वजह से बाहर हुए हैं। अश्विन को इंग्लैंड सीरीज के बाद स्पोर्ट्स हर्निया चोट लगी और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें यह चोट दोबारा लगी, जिसकी वजह से वह 6-8 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। अब यह देखना रोचक होगा कि अश्विन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होते या नहीं। एक सप्ताह पहले आरपीएस टीम प्रबंधन ने घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है जो कि कंधे में चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। नाथन लायन अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने इसे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में साबित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने साबित किया कि उप-महाद्वीप परिस्थितियों में वह काफी प्रभावी बन सकते हैं। हालांकि, लायन ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य नहीं है और अब तक उन्होंने केवल एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। वह बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के नियमित सदस्य रहे हैं। ऑफ़ स्पिनर ने 33 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं।