IPL 2017: तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान की सनराइजर्स हैदराबाद टीम में वापसी

आईपीएल 2017 कुछ खिलाड़ियों के हिसाब से बेहद खराब रहा है। जहां कई खिलाड़ी चोटिल हो जाने के कारण पूर्ण सत्र से बाहर हो चुके हैं। वहीँ कुछ खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर बादल मंडराने लगे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चोट से उभरने के बाद वापसी करने लगे हैं। अगर ऐसे खिलाड़ियों की बात की जाए तो आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स इस कतार में शामिल हैं। जिन्होंने अपने आईपीएल 2017 के शुरुआती मैच में ही आक्रामक पारी खेलकर सभी गेंदबाजों को सावधान कर दिया है। इसके अलावा अब डेविड वॉर्नर वाली सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस लिए एक खुशखबरी आ रही है। जिसको लेकर खबर आ रही है कि इस टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में वापसी कर चुके हैं। इस बात की पुष्टि टॉम मूडी ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान की थी, जहां उन्होंने कहा था "तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान मुंबई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं" इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के ज़रिये एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने सामान के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। जहां उन्होंने लिखा है कि वह आईपीएल के लिए भारत रवाना हो रहे हैं।

बताते चलें कि एसआरएच अपना अगला मैच 12 अप्रैल को एमआई के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा। जिसमें बांग्लादेशी टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी की पूरी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। अब ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाज़ी विभाग पर अगर नज़र डाली जाए तो इस टीम में एक से बेहतरीन एक गेंदबाज़ मौजूद है। जो अपनी सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ को अपना शिकार बना सकते हैं। इस टीम में आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान आदि जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ शामिल हैं। जहां मुस्ताफिजुर रहमान के जुड़ने के बाद इस टीम की गेंदबाजी और मजबूत होती नज़र आ रही है।