पुणे में खेले गये आईपीएल 2017 के 39वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच बेन स्टोक्स ने एक बहुत ही अद्भुत शतक जमाया और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। गुजरात लायंस के 161 के जवाब में पुणे ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। पुणे की ये 10 मैचों में छठी जीत है, वहीं गुजरात को 10 मैचों में अब 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन ब्रेंडन मैकलम और इशान किशन ने गुजरात लायंस को तेज़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। इशान किशन ने 31 रन बनाये। हालांकि इसके बाद पुणे ने वापसी की और सुरेश रैना (8), आरोन फिंच (13) और ड्वेन स्मिथ (0) फ्लॉप रहे। 12वें ओवर में मैकलम भी 45 रन बनाकर आउट हो गए और उस समय गुजरात लायंस का स्कोर 108/5 हो गया था। दिनेश कार्तिक ने 29 और रविन्द्र जडेजा ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली, लेकिन निचले क्रम के बाकि बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे और गुजरात लायंस की टीम 20वें ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इमरान ताहिर और जयदेव उनदकट 3-3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और डेनियल क्रिस्चन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पुणे की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में प्रदीप सांगवान ने अजिंक्य रहाणे (4) और स्टीव स्मिथ (4) को पवेलियन भेज दिया था। दूसरे ओवर में मनोज तिवारी भी खाता खोने बिना बेसिल थम्पी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने एक क्षोर से शानदार बल्लेबाजी की शुरुआत की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस बीच छठे ओवर में राहुल त्रिपाठी भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। 10 ओवर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोर 67/4 था और उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 95 रनों की जरूरत थी। स्टोक्स ने धोनी के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 102/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया था और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में धोनी 26 रन बनाकर बेसिल थम्पी की गेंद पर आउट हो गए और एक बार फिर मैच में गुजरात की पकड़ मजबूत हो गई। आखिरी 2 ओवरों में पुणे को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी। थम्पी के अगले ओवर में 17 रन बने और मैच पुणे की गिरफ्त में लगभग आ चुका था। आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने अपना पहला टी20 शतक पूरा किया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्टोक्स ने 63 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को हार की कगार से जीत तक पहुंचा दिया। डेनियल क्रिस्चन ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। स्कोरकार्ड: गुजरात लायंस: 161 (मैकलम 45, इमरान ताहिर 3/27) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 167/5 (बेन स्टोक्स 103*, बेसिल थम्पी 2/35)